International

कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छिड़ने के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा

अमेरिका, कोरियाई प्रायद्वीप, उत्तर कोरिया, डीपीआरके, परमाणु केंद्रो

प्योगयांग डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का कहना है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच आरोप-प्रत्यारोप के एक आदान-प्रदान की हालिया वृद्धि के मद्देनजर अगर कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छिड़ता है तो इसके लिए वह अमेरिका को जिम्मेदार मानेगा।

अमेरिका, कोरियाई प्रायद्वीप, उत्तर कोरिया, डीपीआरके, परमाणु केंद्रो

उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री सिन होंग चोल ने विदेशी राजनयिकों और पत्रकारों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप युद्ध की कगार पर है, क्योंकि अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास में डीपीआरके के नेतृत्व व देश के परमाणु और मिसाइल अड्डों को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभ्यास को शामिल किया गया है।

उत्तर कोरिया की सेना ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि वह अपने तरीके से खुद की रक्षा के लिए कार्रवाई कर सकता है, क्यूंकि अमेरिकी सेना द्वारा ‘विशेष अभियान’ के साथ डीपीआरके के नेतृत्व और देश की परमाणु केंद्रो को नष्ट करने की खुली धमकी दी गई है। वहीं, अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने डीपीआरके की चेतावनी को उकसावे वाली और भड़काऊ करार दिया था।

=>
=>
loading...