International

शी-ट्रंप की बैठक द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करेगी : चीन

डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति, चीन, ट्रंप

बीजिंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा तय होने की उम्मीद करता है। चीन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही। चीन के उप विदेश मंत्री शेंझ झेगुआंग ने बैठक के दौरान समाचार ब्रीफिंग में कहा, “अमेरिका में नए प्रशासन के आने के बाद चीन और अमेरिकी राष्ट्र प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक होगी।”

डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति, चीन, ट्रंप

फ्लोरिडा के मार-आ-लागो में छह से सात अप्रैल के बीच शी की ट्रंप से मिलने की योजना है। चीनी अधिकारी के अनुसार, “गहन और जटिल बदलावों के दौर से गुजर रहे अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के बीच चीन-अमेरिका संबंधों के एक नए युग की तस्वीर बनाने, एक नए शुरुआती बिंदु से स्वस्थ और स्थिर द्विपक्षीय संबंधों के विकास और एशिया, प्रशांत व विश्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिहाज से यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण होगी।”

=>
=>
loading...