NationalTop News

शासक से भी ऊपर होता है कानून का स्थानः योगी आदित्यनाथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह, योगी आदित्‍यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर,  राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठकyogi

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून का स्थान शासक से भी ऊपर होता है। कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि कानून से समाज चलता है। कानून और न्याय एक दूसरे के पूरक हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। हाईकोर्ट के कई फैसले मिसाल भी बने हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह, योगी आदित्‍यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर,  राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक
yogi

कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर,  राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के विधि मंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने समारोह का आगाज किया और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर मौजूद सभी दिग्गजों को धन्यवाद देते न्यूजलेटर का विमोचन भी किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। समारोह में भागीदारी करने के लिए देश के प्रधान न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर सहित कई प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश शनिवार रात को ही इलाहाबाद पहुंच गए थे।

=>
=>
loading...