National

दलाई लामा का अरुणाचल दौरा गैरराजनीतिक : भारत

नई दिल्ली| भारत ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे को कोई राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले से जब चीन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मंगलवार को जारी एक बयान का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि दलाई लामा एक सम्मानित धर्मगुरु हैं और वह इसके पहले भी छह बार अरुणाचल का दौरा कर चुके हैं।

बागले ने कहा, “हमने यह आग्रह भी किया कि उनकी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को व भारतीय राज्य के उनके दौरे को कोई राजनीतिक रंग न दिया जाए, तथा उनके इस दौरे को लेकर कोई कृत्रिम विवाद न पैदा किया जाए।” दलाई लामा ने एक प्रमख बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने तवांग जाने के लिए जैसे ही बोमडिला में प्रवेश किया, चीन ने बुधवार को इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में दलाई लामा के दौरे के प्रति अपने देश का सख्त विरोध जताया ओर कहा कि बीजिंग भारतीय पक्ष के साथ सख्त विरोध दर्ज कराएगा। बाद में चीन ने दलाई लामा के दौरे को लेकर बीजिंग में भारतीय राजदूत विजय गोखले से विरोध दर्ज कराया।

हुआ ने कहा कि भारत चीन की चिंताओं को दरकिनार करते हुए तिब्बती धर्मगुरु के दौरे का बंदोबस्त किया, जिससे चीन के हितों और चीन-भारत संबंधों को गंभीर क्षति पहुंची है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar