Regional

जम्मू एवं कश्मीर में शीतलहर जारी

srinagar_cold_650श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को भी शीतलहर जारी रही। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर और बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया को बताया, “कश्मीर घाटी में रात में आसमान साफ होने की वजह से मौजूदा शीतलहर और बढ़ने की संभावना है। हमें अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं।” अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री, पहलगाम में शून्य से 2.1 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.1 डिग्री और करगिल कस्बे में शून्य से 14.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”

अधिकारी ने कहा कि जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, कटरा कस्बे में स्थित वैष्णो देवी आधार शिविर में 8.2 डिग्री, बटोत में 4.5 डिग्री, बनिहाल में 1.3 डिग्री, भदरवाह में 1.6 डिग्री और उधमपुर कस्बे में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू एवं कश्मीर राज्य में इस वक्त कड़ाके की ठंड वाली 40 दिनों वाली अवधि ‘चिल्लई कलां’ चल रही है। 21 दिसंबर को शुरू हुई यह अवधि 31 जनवरी को पूरी होगी।

=>
=>
loading...