NationalTop News

सर्वोच्च न्यायालय ने गो संरक्षकों पर सात राज्यों से मांगा जवाब

निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा बरकरारThe Supreme Court of India

नई दिल्ली| सर्वोच्च न्यायालय ने हिसा में लिप्त स्वयंभू गो संरक्षक समूहों को नियंत्रित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को इस संदर्भ में सात राज्यों से जवाब मांगा। इस तरह के गो संरक्षक समूह बीफ व्यापार में शामिल होने के संदेहभर से ही लोगों पर हमले कर रहे हैं।

सर्वोच्च न्यायालय, गो संरक्षकों पर सात राज्यों से मांगा जवाब, गो संरक्षक समूह बीफ व्यापार
The Supreme Court of India

सॉलिसीटर जनरल रनजीत कुमार ने पीठ के बताया कि इस मामले में अभी तक राज्यों को कोई औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। इसके बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्यों को नोटिस जारी किए। अदालत ने इससे पहले केंद्र सरकार से इस याचिका पर जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया था।

जिन सात राज्यों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड हैं। नोटिस तहसीन एस.पूनावाला की याचिका पर कार्यवाही करते हुए जारी किए गए हैं।

=>
=>
loading...