International

विस्फोटक की सूचना के बाद सैमसंग मुख्यालय खाली कराया

सियोल | दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के मुख्यालय को शुक्रवार को खाली करा लिया गया, क्योंकि पुलिस को इमारत के अंदर विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की एक जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय प्रसारणकर्ता ‘वाईटीएन’ के अनुसार, सैमसंग के करीब 3,000 कर्मियों को पुलिस को 11.20 बजे मिली सूचना के बाद तुरंत बाहर निकाला गया।

दो घंटों की खोज-बीन के बाद हालांकि कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। पुलिस को अंग्रेजी में एक मोबाइल संदेश मिला था, जिसमें लिखा था कि ‘सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस की इमारत विस्फोटित होने वाली है।’

यह संदेश दक्षिण कोरिया के तटीय शहर बुसान में रहने वाले किसी व्यक्ति की ओर से किया गया था। सियोल के गंगमम जिले में सैमसंग के तीन मुख्यालय हैं, जिसमें सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस भी शामिल है। इस संदेश को भेजने वाले व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

=>
=>
loading...