International

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण उकसावे की कार्रवाई : अमेरिका

डीपीआरके, जेसीएस, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अमेरिका, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, मिसाइल, कोरिया

वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) द्वारा नवीनतम मिसाइल परीक्षण उकसावे की कार्रवाई है।

डीपीआरके, जेसीएस, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अमेरिका, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, मिसाइल, कोरिया

एच.आर. मैकमास्टर ने अमेरिकन ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “यह उत्तर कोरियाई (डीपीआरके) शासन की ओर से उकसावे वाला और अस्थिरता लाने वाला खतरनाक आचरण है।”

दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा था कि डीपीआरके ने रविवार तड़के अपने पूर्वी तट से मिसाइल लांच किया था, हालांकि इस अज्ञात मिसाइल लांच को असफल माना गया था। इसके बाद पेंटागन ने भी डीपीआरके के नवीनतम मिसाइल लांच के असफल होने की पुष्टि की थी।

=>
=>
loading...