National

ईडी के मेरे बेटे के खिलाफ आरोप हास्यास्पद : चिदंबरम

चेन्नई| पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर अपने बेटे कार्ति पी. चिदंबरम के खिलाफ ‘असामान्य तथा हास्यास्पद’ आरोप लगाने का आरोप लगाया। यहां जारी एक बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईडी द्वारा सोमवार को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति का कार्ति चिदंबरम से कोई लेना-देना नहीं है।

चिदंबरम ने कहा, “ईडी की प्रेस विज्ञप्ति के असामान्य तथा हास्यास्पद आरोपों से ऐसा लगता है कि दो कंपनियों के कुछ लेन-देन का सीधा फायदा कार्ति चिदंबरम को मिला है।” पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, ईडी के बयान में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उससे लगता है कि जांच एजेंसी कार्ति को मामले को घसीटने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि अगर कार्ति को नोटिस जारी किया गया, तो उसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। 17 अप्रैल को ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कथित तौर पर विदेश मुद्रा विनिमय कानूनों के उल्लंघन में उसने वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, इसके प्रोमोटर एवं कार्ति चिदंबरम तथा एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग को नोटिस जारी किया है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar