NationalTop News

नेपाल की राष्ट्रपति से वार्ता फलदायक रही : मोदी 

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत दौरे पर आईं नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के साथ उनकी वार्ता ‘फलदायक’ रही। राष्ट्रपति भवन में भंडारी से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, “नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्वागत कर हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनके साथ फलदायक वार्ता हुई।”

मंगलवार को इससे पहले, भंडारी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति भवन में भंडारी से मुलाकात की।

प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर नेपाल की राष्ट्रपति पांच दिन के दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचीं हैं। अक्टूबर, 2015 में नेपाल की राष्ट्रपति बनने के बाद भंडारी का यह पहला विदेश दौरा है।

भंडारी के साथ 33 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत आया है, जिसमें नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शर्मा महात और शांति एवं पुनर्निर्माण मंत्री सीता देवी यादव, पांच महिला सांसद और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। वह शुक्रवार को काठमांडू लौटेंगी और उससे पहले गुजरात और ओडिशा भी जाएंगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar