मुख्य समाचार

एमसीडी चुनाव में वीवीपैट वाले ईवीएम के इस्तेमाल की याचिका खारिज

एमसीडी चुनाव में वीवीपैट वाले ईवीएम के इस्तेमाल, दिल्ली उच्च न्यायालय, आप उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैनDelhi High Court

नई दिल्ली| दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की 23 अप्रैल को होने वाले दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में कागजी रसीद वाली द्वितीय पीढ़ी की ईवीएमों के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

एमसीडी चुनाव में वीवीपैट वाले ईवीएम के इस्तेमाल, दिल्ली उच्च न्यायालय, आप उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैन
Delhi High Court

न्यायमूर्ति ए.के. पाठक ने आप की याचिका को अस्वीकार करते हुए कहा, “इस तरह का निर्देश देना संभव नहीं होगा, क्योंकि यह चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी होगी। यह याचिका खारिज की जाती है।”

आप और इसके उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) वाली द्वितीय पीढ़ी की ईवीएम के इस्तेमाल करने का निर्देश देने की मांग की थी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह याचिका चुनाव टालने के लिए दायर की गई थी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

वीवीपैट ईवीएम से जुड़ा रहता है और इससे कागजी रसीद निकलती है, जिससे मतदाता को पता चल सकेगा कि उसका वोट सही पड़ा है। आप और कांग्रेस ने कहा है कि बिना वीवीपैट वाले ईवीएमों से छेड़छाड़ की जा सकती है।

=>
=>
loading...