आईपीएल 2017

आईपीएल: जीत का क्रम जारी रखना चाहेगा गुजरात

कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात लायंस टीम, किंग्स इलेवन पंजाबgujrat lions vs kings x1 punjab

केकेआर को हराकर कॉंफिडेंस में है गुजरात

राजकोट| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसी के घर में शानदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात लायंस टीम आईपीएल के अपने अगले मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात लायंस टीम, किंग्स इलेवन पंजाब
gujrat lions vs kings x1 punjab

गुजरात ने कप्तान सुरेश रैना की 46 गेंदों में 84 रनों की बदौलत शुक्रवार को कोलकाता को मात दी। गुजरात के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्लम ने अभी तक 258 रन बनाए हैं तो वहीं रैना ने अभी तक 243 रन किए हैं।

यह भी पढ़ें- आईपीएलः संघर्ष करके मुंबई से हारी दिल्ली

गुजरात की बल्लेबाजी में इन दोनों के अलावा एरॉन फिंच, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा जैसे नाम होने से उसका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है।पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी मजबूत है। उसके पास हाशिम अमला, डेविड मिलर, ग्लैन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा, मनन वोहरा हैं, जो बड़ा स्कोर भी कर सकते हैं।

दोनों टीमों की कमजोरी गेंदबाजी है। पंजाब के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और मुंबई सिर्फ 15.3 ओवरों में मैच जीत गई।

पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के कंधों पर है। इन तीनों ने मुंबई के खिलाफ अच्छे खासे रन लुटाए थे। मोहित और संदीप को मैक्सवेल ने अभी तक सभी छह मैचों में खिलाया है।

गुजरात की टीम हैट्रिक लेने वाले एंड्रयू टाई पर काफी हद तक निर्भर करेगी। हालांकि पिछले कुछ मैचों में केरल के युवा तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। गुजरात के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

टीमें (संभावित) :

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, ड्वयान ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैक्कलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाई।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन।

=>
=>
loading...