International

सिंगापुर पार्क में पिछले साल जन्मे 700 से ज्यादा पशु

item_2.thumbnail.carousel-img.740.416सिंगापुर । सिंगापुर के चार पार्को में पिछले साल 150 प्रजातियों के करीब 700 से अधिक पशुओं ने जन्म लिया। वाइल्ड लाइफ रिजर्व सिंगापुर (डब्ल्यूआरएस) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये पशु जूरोंग बर्ड पार्क, नाइट सफारी, रिवर सफारी और सिंगापुर जू में जन्मे। डब्ल्यूआरएस के मुख्य जीव विज्ञान अधिकारी और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी( सीईओ) डॉ. चेंग वेन हॉर ने कहा, “इन सभी पशुओं का जन्म अहम है और यह वन्यजीव संरक्षण के लिए डब्ल्यूआरएस द्वारा किए गए प्रयासों का अहम हिस्सा हैं।”

चेंग ने कहा, “मनुष्यों की निगरानी में प्रजनन से हमें स्थायी आबादी बरकरार रखने मदद मिलेगी और इससे हम पर्यावरण और जैव विविधता के संरक्षण के प्रति लोगों में सकारात्मक जागरूकता ला पाएंगे।” इस प्रयास के जरिए उन सभी पशु प्रजातियों को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है, जो लुप्त होने की कगार पर हैं या लुप्तप्राय: हैं।

=>
=>
loading...