National

‘दिल्ली सरकार ने मेट्रो किराया बढ़ाने का विरोध किया था’

नई दिल्ली| दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा मेट्रो का किराया बढ़ाने का विरोध किया था, और इसके बदले सरकार ने किराया घटाने का आग्रह किया था।

दिल्ली सरकार के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया, “दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया जाना गलत फैसला है। दिल्ली की निर्वाचित सरकार ने इसका विरोध किया था। यह नियमित मुसाफिरों पर बुरा असर डालेगा।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से कहा था कि अगर किराया बढ़ा तो इससे महिलाओं और विद्यार्थियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

शर्मा ने कहा, “दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से कहा था कि किराया बढ़ने से मुसाफिर निजी वाहनों से यात्रा करने पर बाध्य होंगे। ऐसे में जरूरत तो किराया घटाने की है।”

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो का किराया 66 फीसदी तक बढ़ा दिया है। अब न्यूनतम किराया आठ रुपये के बजाए 10 रुपये और अधिकतम 30 रुपये के बजाए 50 रुपये होगा। डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो परिचालन में खर्चा बढ़ने के कारण यह बढ़ोतरी जरूरी है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar