BusinessTop News

देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 319 अंक ऊपर

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी रही और बाजार नई ऊंचाईयों पर पहुंच गए, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 314.92 अंकों की तेजी के साथ 30,248.17 पर और निफ्टी 90.45 अंकों की तेजी के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.53 अंकों की तेजी के साथ 29,988.78 पर खुला और 314.92 अंक या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 30,248.17 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,271.60 के ऊपरी और 29987.44 निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। भारती एयरटेल (7.87 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (4.60 फीसदी), एचडीएफसी (3.25 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.59 फीसदी) और रिलायंस (2.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में विप्रो (1.64 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.91 फीसदी), टीसीएस (0.86 फीसदी), गेल (0.84 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.65 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 128.41 अंकों की तेजी के साथ 14,949.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.02 अंकों की तेजी के साथ 15,661.65 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.80 अंको की तेजी के साथ 9,339.65 पर खुला और 90.45 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,414.75 के ऊपरी और 9,336.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। दूरसंचार (4.59 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.81 फीसदी), वाहन (1.47 फीसदी), ऊर्जा (1.34 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और रियल्टी (0.15 फीसदी) रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,618 शेयरों में तेजी और 1,237 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar