InternationalTop News

इराक में हवाई हमलों में 13 आईएस आतंकवादी ढेर

सीरिया, अमेरिकी नेतृत्व के हवाई हमले में 30 नागरिकों की मौत

बगदाद| इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में इराकी विमानों द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की एक बैठक को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में 13 आईएस आतंकवादी ढेर हो गए।

इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर, इराकी विमानों द्वारा हवाई हमले, 13 आईएस आतंकवादी ढेर
air attack by iraq isis

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराक के संयुक्त ऑपरेशन्स कमांड (जेओसी) ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को इराकी विमानों द्वारा सीरिया के सीमावर्ती शहर अल-कैम में आईएस के एक ठिकाने पर हवाई हमले किए गए, जहां कुछ आईएस आतंकवादी बैठक कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

बयान के अनुसार आईएस आतंकवादी इस महीने आने वाले रमजान के पवित्र महीने में नागरिक ठिकानों, हदीथ और रुतबा शहरों और बगदाद और पड़ोसी देश जॉर्डन पर हमलों की योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे।

बयान के अनुसार, बैठक स्थल को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों और आईएस के आठ अन्य ठिकानों पर की गई बमबारी में 13 आईएस आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

=>
=>
loading...