International

भूमध्यसागर में नौका पलटने से 31 की मौत

रोम| लीबिया से इटली जा रही नौका के भूमध्यसागर में पलटने से 31 शरणार्थियों की मौत हो गई। इटली के तटरक्षक बल ने बताया कि इस नौका में 500 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह घटना बुधवार को लीबिया तट से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर हुई। समुद्र में लहरों का बहाव तेज होने से नौका डूब गई जिससे 200 लोग समुद्र में जा गिरे।

बचाव कार्यो के दौरान 31 शवों को पानी में तैरते देखा गया। यह नौका मंगलवार रात को उत्तरी लीबिया के जुवारा बंदरगाह से रवाना हुई थी।

इटली के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में अब तक 50,000 से अधिक शरणार्थी इटली पहुंच चुके हैं जो 2016 की तुलना में 46 फीसदी अधिक है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar