International

दुतेर्ते ने देशभर में मार्शल लॉ लगाने के संकेत दिए

मनीला| फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि यदि आतंकवादी घटनाएं बढ़ती हैं तो मिडानाओ में लगे मार्शल लॉ को देशभर में लागू किया जा सकता है। मिडानाओ के मीरावी में आतंकवादियों के हमले के बाद मंगलवार रात को दुतेर्ते ने इसका ऐलान किया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दुतेर्ते ने कहा कि पुलिस और सेना द्वारा मिंडानाओ में स्थिति सामान्य होने की पुष्टि के बाद ही मार्शल लॉ हटाया जाएगा।”

दुतेर्ते ने मार्शल लॉ का हवाला देते हुए कहा, “हमें जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करनी होगी। यदि इसमें एक सप्ताह लगेगा तो मैं खुश होऊंगा लेकिन इसमें मेरे कार्यकाल के पांच साल लगेंगे तो मैं मार्शल लॉ नहीं हटाऊंगा।”

देश के मौजूदा संविधान के मुताबिक, मार्शल लॉ को अधिकतम 60 दिनों के लिए लागू किया जा सकता है, इसके बाद ही कांग्रेस इसमें विस्तार पर फैसला लेगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar