International

डोनाल्ड ट्रंप का फैसला ऐतिहासिक भूल :शेरोन डिकसमा

(170127) -- WASHINGTON, Jan. 27, 2017 (Xinhua) -- U.S. President Donald Trump attends a joint press conference with British Prime Minister Theresa May(not in the picture) at the White House in Washington D.C.,the United States, Jan. 27, 2017. U.S. President Donald Trump said Friday that it is "very early" to talk about lifting sanctions on Russia in relation to the Ukraine crisis. (Xinhua/Yin Bogu)

द हेग| नीदरलैंड्स के पर्यावरण मंत्री शेरोन डिकसमा ने गुरुवार शाम कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने का फैसला ऐतिहासिक भूल है। उन्होंने कहा, अब हमें चीन से नेतृत्व एवं सहयोग की जरूरत है।

फ्रांस, जर्मनी और इटली ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पेरिस जलवायु समझौते पर दोबारा चर्चा नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इस संयुक्त बयान का जारी करना यूरोप से दिया गया स्पष्ट संदेश है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट के हवाले से बताया कि उन्हें ट्रंप के फैसले पर खेद है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar