Nationalमुख्य समाचार

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7, ग्रीस व तुर्की में भूकंप दो लोगों की मौतearthquake

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 रही। भूकंप के झटके सुबह लगभग 4.20 बजे लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का गोहाना रहा।

शुक्रवार को तड़के जब दिल्ली और इससे सटे इलाकों में लोग गहरी नींद में डूबे हुए थे तब अचानक लगे झटकों ने उन्हें चौंका दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के शामली, हरियाणा के जींद और रोहतक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की खबर है। झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इससे जान एवं माल का नुकसान नहीं हुआ है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar