लखनऊ

आईएएस अनुराग के परिजनों द्वारा याचिका की तैयारी

आईएएस अफसर अनुराग तिवारी की मौत, अनुराग तिवारी के मौत की जांच, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुरanurag tiwari ias

लखनऊ। कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के परिजन उनकी मौत के मामले में हो रही जाँच से पूरी तरह असंतुष्ट हैं।  उनका मानना है कि जाँच के लिए गठित एसआईटी टीम केवल खानापूर्ति कर रही है और मनमाने तरीके से जाँच कर रही है।

आईएएस अफसर अनुराग तिवारी की मौत, अनुराग तिवारी के मौत की जांच, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर
anurag tiwari ias

स्व० अनुराग के भाई आलोक तिवारी ने इस सम्बन्ध में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकर तथा उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से संपर्क कर धीमी और मनमाने जाँच पर असंतोष प्रकट करते हुए आगे कार्यवाही के सम्बन्ध में मदद मांगी है।

यह भी पढें- नूतन ठाकुर की शिकायत पर लोकायुक्त ने शासन से माँगा जवाब

आलोक ने उन्हें बताया कि इतने दिन होने के बाद भी अब तक सीबीआई ने जाँच ग्रहण नहीं किया है और पूरी स्थिति अस्पष्ट है। नूतन ने उन्हें आवश्यकता समझने पर सीबीआई जाँच हेतु याचिका दायर करने और इसमें उनकी पूरी मदद करने की सलाह दी है, जिसपर आलोक ने लखनऊ आ कर उनसे संपर्क करने की बात कही है।

=>
=>
loading...