Business

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 36 अंकों की तेजी

शेयर बाजार ने छुआ आसमान, निफ्टी हुआ दस हजारीbse up

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 36.20 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 31,309.49 अंक पर और निफ्टी 21.60 अंकों की बढ़त के साथ रिकार्ड 9,675.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स तीस हजार से नीचे बंद, भारतीय शेयर बाजार मे तेजी, फ्रांस में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव, इमैन्युएल मैक्रों को मिली बढ़त से बाजार को बल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1.45 अंकों की बढ़त के साथ 31,274.74 पर खुला और 36.20 अंकों या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 31,309.49 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,355.42 के ऊपरी और 31,198.22 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.58 अंकों की तेजी के साथ 14,824.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 98.78 अंकों की बढ़त के साथ 15,409.95 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,656.30 पर खुला और 21.60 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 9,675.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,687.20 के ऊपरी और 9,640.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (5.81 फीसदी), रियल्टी (1.02 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.00 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.80 फीसदी) और दूरसंचार (0.60 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.56 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.26 फीसदी), बिजली (0.06 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.05 फीसदी) प्रमुख रहे।

=>
=>
loading...