Regional

मप्र : मंडियों में 50 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान

मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र, मंडियों में 50 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान

भोपाल| मप्र में किसानों की हड़ताल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के आधार पर कृषि उपज मंडियों में 50 प्रतिशत राशि नगद दिए जाने की व्यवस्था कर दी गई है।

मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र, मंडियों में 50 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान

मप्र कृषि विपणन बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक राकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के किसानों को कृषि उपज मंडियों में उपज का 50 प्रतिशत नगद भुगतान और शेष 50 प्रतिशत भुगतान आऱ टी.जी़ एस. या एऩ ई़ एफ.टी़ के माध्यम से तुरंत उसी समय मिलेगा।

उन्होंने कहा, “किसानों को भुगतान की यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में लागू कर दी गई है। मंडियों को निर्देशित किया गया है कि इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जाए।”

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को उज्जैन प्रवास में भारतीय किसान संघ से चर्चा के दौरान यह घोषणा की थी। बोर्ड ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल किया है।

=>
=>
loading...