Sports

टेटे : डिग ने तीसरी बार जीता विश्व चैम्पियनशिप का खिताब

डिग निंग ने जीता टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप का खिताब, विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेटे खिलाड़ी, झु यिलंग को 4-2 से मातworld table tennis championships winner Ning Ding

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेटे खिलाड़ी है डिग निंग

डसेलडर्फ| विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी डिग निंग ने हमवतन और तीसरी वरीयता प्राप्त झु यिलंग को 4-2 से मात देते हुए तीसरी बार विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया है।

डिग निंग ने जीता टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप का खिताब, विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेटे खिलाड़ी, झु यिलंग को 4-2 से मात
world table tennis championships winner Ning Ding

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रियो ओलम्पिक विजेता डिंग ने पहला गेम 11-4 से जीता लेकिन इस टूर्नामेंट में अपना पहला फाइनल खेल रहीं झु ने लगातार दो गेम 11-9, 11-4 से जीतते हुए 2-1 की बढ़त ले ली।

यह भी पढ़ें- थाईलैंड ओपन बैडमिंटन से बाहर हुईं सायना नेहवाल

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल खेला। 2011 और 2015 में यह खिताब जीत चुकीं डिंग ने चौथा गेम जीतते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद दो गेम और जीतते हुए खिताबी हैट्रिक पूरी की।

जीतने के बाद डिग ने कहा, “तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतना शानदार है। यह चीन की राष्ट्रीय टीम की मेहनत का असर है।”

डिग विश्व चैम्पियनशिप में तीन खिताब जीतने वाली चीन की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले डेन यापइंग और वांग नान यह कारनामा कर चुकी हैं।

=>
=>
loading...