Uncategorized

‘पॉवर मास्टर’ बढ़ाएगा आपके मोबाइल फोन की बैटरी क्षमता

मोबाइल फोन बैटरी क्षमता, एसुस ,जेनफोन मैक्स सीरीज, पॉवर मास्टर

 

 

जेनफोन मैक्स सीरीज़ के डिवाइस के लिए एक नया ऐप

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एसुस ने गुरुवार को जेनफोन मैक्स सीरीज़ के सभी डिवाइस के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है। ये ऐप डिवाइस की बैटरी क्षमता को बढ़ाएगा।
मोबाइल फोन बैटरी क्षमता, एसुस ,जेनफोन मैक्स सीरीज, पॉवर मास्टर‘पॉवर मास्टर’ नाम का यह एप बैटरी क्षमता बढ़ाने के साथ ही चार्जिंग का इंटेलीजेंट तरीका मुहैया कराएगा। इसी के साथ तथा फालतू ऊर्जा में भी कटौती करते हुए यूज़र को बेहतर बैटरी बैकअप मुहैया कराएगा।

एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) और कंट्री प्रमुख पीटर चांग ने बताया कि इस ऐप से यूजर्स ना सिर्फ बैटरी लाइफ बढ़ा पाएंगे, बल्कि इसके साथ दिए जाने वाली तकनीकों से स्मार्टफोन के बाकी फ़ीचर को भी मज़बूत करेगा।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal