SportsTop News

चैंपियंस ट्रॉफी: शानदार शुरुआत के बाद भी भारत को मिली हार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, india vs srilanka, भारत को मिली हार, भारतीय कप्तान विराट कोहली

श्रीलंका ने 7 विकेट से भारत को हराकर मैच अपने नाम किया

लखनऊ। श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला काम कर गया। मैच को 7 विकेट से जीतकर श्रीलंका को 2 अंक मिल गए हैं और वो प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, india vs srilanka, भारत को मिली हार, भारतीय कप्तान विराट कोहलीमैच में शानदार शतक बनाने वाले शिखर धवन (125 रन), रोहित शर्मा (78 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (63 रन) ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे श्रीलंकाई टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 8 गेंद बाकी रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत के बाद श्रालंका समेत अब ग्रुप-B के सभी टीमों के पास 2-2 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से भारत पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब भारत को 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को किसी भी हाल में जीतना पड़ेगा। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

क्या कहते हैं कप्तान?

इस करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनके गेंदबाज़ 321 रन का स्कोर मिलने पर जीत दिला देंगे लेकिन श्रीलंका ने
बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और मैच छीन लिया। उनका कहना है कि उनकी टीम की गेंदबाज़ी में खराबी नहीं थी, बस वो रणनीति पर अमल नहीं कर सके। वहीं
श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के लिए ये एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal