Business

अब व्हॉट्सएप डेटा फेसबुक डेटा सेंटर नहीं, जाएगा आईबीएम क्लाउड पर

व्हॉट्सएप मैसेंजर, फेसबुक , आईबीएम क्लाउड

फेसबुक ने लिया फैसला, डेटा सेंटर की जगह व्हॉट्सएप डेटा जाएगा आईबीएम क्लाउड पर

लखनऊ। हाल ही में फेसबुक ने व्हाट्सएप डेटा को अपने डेटा सेंटर से हटाकर आईबीएम क्लाउड पर ले जाने का फैसला किया है। इस, बात का खुलासा आईबीएम ने किया है। व्हॉट्सएप मैसेंजर,  फेसबुक , आईबीएम क्लाउड एफबी के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप के दुनियाभर में 1.2 अरब यूज़र हैं। कंपनी ने साल 2014 में व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीदा था। राजस्व के संदर्भ में आईबीएम के शीर्ष पांच सार्वजनिक क्लाउड के ग्राहकों में से एक है। इसके साथ ही एक समय में ये आईबीएम पर हर महीने 20 लाख डॉलर खर्च करता था।

व्हॉट्सएप आईबीएम क्लाउड का एक बड़ा ग्राहक है। साथ ही वो आईबीएम की वैश्विक पहुंच और क्षमताओं का अपने व्यापार में इस्तेमाल करती है। इस बात से संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद एफबी की अपने व्यापार में सहयोग करने वाली कंपनी की तलाश पूरी हो चुकी है।

आपको बता दें कि आईबीएम का पब्लिक क्लाउड बिजनेस अमेजन के वेब सर्विसेज़ (एडब्ल्यूएस) से मीलों पीछे है। अप्रैल में इसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी थी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal