लखनऊ

क्या बेंत की पिटाई और नशा करके सुधार गृह में सुधरेंगे बच्चे?

सुधार गृह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , सुधार ग्रह में नशा, लखनऊ न्यूज़

सुधार गृह में बच्चों को दिया जा रहा है नशा

लखनऊ। यूं तो ऐसे बच्चे जो कानून विरुद्ध गतिविधियों में शामिल हुए हों, उन्हें सुधार ग्रह भेजा जाता है जिससे उनमें बदलाव आ सके, लेकिन यहां का नज़ारा थोड़ा अलग है।सुधार गृह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , सुधार ग्रह में नशा, लखनऊ न्यूज़राजधानी के मोहान रोड स्थित सुधार गृह में बच्चों को जानवरों की तरह बेंत से मारा-पीटा जाता है। इतना ही नहीं, उन्हें नशीले पदार्थ भी दिए जा रहें हैं। हाल ही में
जब जिला विधिक सेवा प्रधिकरण (डीएलएसए) के सचिव ने अचानक दौरा किया तो ये सच सामने आया।

यहां लगभग 100 बच्चों को रखा गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां कई गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यहां के अधीक्षक को हटा दिया
गया था। इस बार भी निरीक्षण बच्चों से मिली शिकायतों के बाद ही किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी बाल सुधार गृह पहुंचे और बच्चों से बात की।

बच्चों ने उन्हें बताया कि उन्हें यहां कई तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। बात बात पर पिटाई की जाती है। साथ ही कई बच्चों के साथ यौन हिंसा और शोषण भी
किया जाता है।इतना ही नहीं, उन्हें 100-100 रुपये में नशीली वस्तुएं भी दी जाती हैं।

इसके बाद ग्रह के अधीक्षक ध्रुव चंद्र को निर्देश दिए कि पीड़ित बच्चों का मेडिकल करवा कर उन्हें रिपोर्ट सौंपें। इसके साथ ही संस्थान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखने की बात की।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal