Business

किसानों की कर्ज़माफी बन सकती है मुसीबत, बढ़ सकती है महंगाई

आरबीआई, किसान कर्जमाफी, किसान आंदोलन, उर्जित पटेल, मंहगाई की समस्या

आरबीआई ने किसानों की कर्ज़माफी से जताई महंगाई की संभावना

लखनऊ। देश की राज्य सरकारों की तरफ से किसानों का कर्ज माफ किए जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने चिंता जताई है। राज्य सरकारों के इस बड़े फैसले से वित्तीय घाटा और महंगाई में बढ़ोतरी का खतरा बढ़ सकता है।आरबीआई, किसान कर्जमाफी, किसान आंदोलन, उर्जित पटेल, मंहगाई की समस्याहाल ही में आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल ने अपने बयान में भी अपने बयान में इसका खुलासा किया है। उन्होंने रेपो रेट को यथावत रखने की जानकारी देते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर बड़े पैमाने पर किसानों के ऋण माफ किए गए तो इससे वित्तीय घाटा बढ़ने का खतरा है।

उन्होंने कहा कि जब तक राज्यों के बजट में वित्तीय घाटा सहने की क्षमता नहीं आ जाती, तब तक किसानों के ऋण माफ करने से बचना चाहिए। इस तरह का फैसला पिछले 2-3 साल में हुए वित्तीय लाभ को घटा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय घाटा बढ़ने से जल्द ही महंगाई भी बढ़ने लगेगी।
उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है। किसानों के ऋण माफ करने से महंगाई बढ़ी है इसलिए बेहद सावधानी से कदम रखने चाहिए
जिससे स्थिति नियंत्रण में रहे।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal