NationalTop News

क्या आज जारी रहेगा योगी का बिहार दौरा? आंधी-बारिश ने उजाड़ा पंडाल

आदित्यनाथ योगी, यूपी सीएम का बिहार दौरा, वॉटर प्रूफ पंडाल

बिहार दौरे के दौरान यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी का पंडाल हुआ धराशाही

पटना। दरभंगा में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दौरे पर रहेंगे। लगभग 2 बजे योगी सभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान बुधवार रात आई तेज आंधी औऐर बारिश ने सभा के लिए तैयार किए पंडाल को धराशाही कर दिया है। आदित्यनाथ योगी, यूपी सीएम का बिहार दौरा, वॉटर प्रूफ पंडालआज सुबह लगभग 5 बजे आई तेज आंधी और बारिश सीएम के सभा स्थल पर कहर बन कर टूटी। सभा स्थल पर बने 45,000 हजार स्कवायर फीट का वॉटर प्रूफ पंडाल पूरी तरह से गिरकर धवस्त हो गया। फिलहाल सभा स्थल पर टूटे पंडाल को हटाने का काम शुरू हो चुका है लेकिन ऐसे में उनकी रैली पर सवाल लग रहा है कि क्या सीएम दौरे के लिए जा पाएंगे या नहीं? ऐसे इसलिए क्योंकि उनकी सभा के लिए इतने कम समय में मैदान को तैयार करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

बीजेपी विधायक और बाकी नेता पंडाल समेटने में लगे हुए हैं। इसी के साथ विधायक संजय सरावगी का दावा है कि सीएम की सभा समय पर होगी। साथ ही यात्रा रद्द होने की संभावना से उन्होंने इंकार भी किया।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal