Lifestyle

‘मैंगो फ्रूटी’ की रेसिपी हुई लीक, घर पर ऐसे बनायें ये ड्रिंक

मैंगो फ्रूटी, सॉफ़्ट ड्रिंक, रेसिपी,

घर में अब आप भी आसानी से बना सकते हैं ‘मैंगो फ्रूटी’

मार्केट से पैक्ड मैंगो फ्रूटी अगर आपको लगती है टेस्टी और पीना चाहते हैं बार-बार, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं। इसे आप घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। जानिए इस ड्रिंक को बनाने का तरीका।मैंगो फ्रूटी, सॉफ़्ट ड्रिंक, रेसिपी,सामग्री:

1. दो पके और छोटे टुकड़ों में कटे हुए आम
2. एक कच्चा आम
3. दो कप शुगर
4. आवश्कतानुसार पानी

बनाने का तरीका

सबसे पहले सभी आम को लेकर प्रेशर कूकर में डालें और थोड़ा पानी डालकर इसे धीमी आंच में पकने दें। जब इसमें 4-5 सीटी आने तक पकने दें। इसके बाद इसे खोल कर रख दें। जिससे कि यह ठंडे हो जाएं। अब दूसरे पैन में शुगर और पानी डालकर धीमी आंच में पकाएं। अब पके हुए आम और शुगर के घोल को ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा बन गया है तो इसमें धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए चम्मच से चलाएं। आपका मैंगो फ्रूटी बनकर तैयार है। इसे आप फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें और चिल्ड पियें।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal