International

अफगानिस्तान में तालिबान का हमला, सात की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान का हमला, सात की मौतtaliban attack in afghanistan

काबुल| अफगानिस्तान के गारदेज शहर में रविवार को पुलिस मुख्यालय पर तालिबान आतंकवादियों के हमले में तीन पुलिसकर्मियों और चार आतंकवादियों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान में तालिबान का हमला, सात की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 6.15 बजे एक आतंकवादी ने अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी) के मुख्यालय के आगे के दरवाजे पर विस्फोटकों से लदी कार से टक्कर मार दी।

विस्फोट के कारण पास ही स्थित एक पुलिस स्टेशन और एक प्रशिक्षण केंद्र भी क्षतिग्रस्त हो गया। हमले में पुलिसकर्मियों और नागरिकों समेत 25 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

=>
=>
loading...