Business

धूम्रपान पर दिखेगा जीएसटी का असर, बढ़ेगा सिगरेट और गुटखे का दाम

धूम्रपान उत्पादों की कीमत, जीएसटी, सर्विस टैक्स , smoking

जीएसटी लागू होने से धूम्रपान उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी

लखनऊ। अब सिगरेट का कश लगाना और गुटखा खाना काफी महंगा हो जाएगा। जी हां 1 जुलाई से से पूरे देश में लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस से एक सिगरेट की कीमत 8 रुपये से लेकर के 25 रुपये तक पहुंच जाएगी, वहीं 10 रुपये वाला गुटखा 34 रुपये का हो जाएगा।धूम्रपान उत्पादों की कीमत, जीएसटी, सर्विस टैक्स , smokingजीएसटी में सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स के साथ-साथ सर्विस चार्ज भी लगेगा। सर्विस चार्ज की दर सिगरेट पर 5 से लेकर के 60 फीसदी तक लगेगा। वहीं गुटखा पर 20.40 रुपये की दर से अतिरिक्त सेस लगेगा।

इससे इनका सेवन करने वालों पर काफी बोझ पड़ेगा। सरकार का मकसद इन उत्पादों का लोग कम से कम इस्तेमाल करें, इसलिए इन पर ऐसी दर लगाई गई है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal