Nationalमुख्य समाचार

अब डिलीवरी बॉय आपके घर तक डिलीवर करेगा ‘डीज़ल’

डीज़ल की होम डिलीवरी, बेंगलुरु स्टार्टअप , डीज़ल कीमतें, माईपेट्रोलपंप

बेंगलुरु बेस्ड एक स्टार्टअप के जरिए डीज़ल की होगी होम डिलीवरी

लखनऊ। अब आपको गाड़ी में डीज़ल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप के चक्कर नहीं काटने होंगे बल्कि घर बैठे ही उसकी होम डिलीवरी होगी। दूध और न्यूजपेपर की तरह आपके दरवाजे तक डीजल भी पहुंचाया जाएगा।डीज़ल की होम डिलीवरी, बेंगलुरु स्टार्टअप , डीज़ल कीमतें, माईपेट्रोलपंपअब घर पर डीज़ल देने के लिए डीज़लवाला आएगा। इसके लिए आपको चार्ज देना होगा जो फिक्स रहेगा। आपको ‘डीजल’ उसी कीमत पर मिलेगा, जो उस दिन उसका दाम फिक्स हुआ होगा क्योंकि नियम के अनुसार आये दिन दाम बदलते रहेंगे।

दरअसल ये संभव है, माईपेट्रोलपंप के जरिए। ये एक बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप है, जो आपके फोन कॉल के जरिए आपके दरवाजे तक डीजल की डिलीवरी करेगा। इस स्टार्टअप को 32 साल के आशीष कुमार गुप्ता चलाते हैं जो आईआईटी-धनबाद से पढ़े हैं। आप इस स्टार्टअप की वेबसाइट पर जाकर भी डीजल मंगवा सकते हैं। इसके साथ ही डीज़ल की प्री-बुकिंग भी कराई जा सकती है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal