Gadgets

व्हाट्सऐप बंद करने वाला है ये ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’

वॉट्सऐप, ऑपरेटिंग सिस्टम, नोकिया S4 , ब्लैकबेरी OS, विंडोज 8.0 , ऐंड्रॉयड 2.3.7 वर्जन

वॉट्सऐप 30 जून तक ऑपरेटिंग सिस्टम बंद कर सकता है

लखनऊ। सोशल मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने पिछले साल ही ये बात साफ कर दी थी कि वो कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को 31 दिसंबर, 2016 तक बंद कर देगा। वहीं अब 30 जून को एक ऑपरेटिंग सिस्टम बंद करने की तैयारी कर रहा है।
वॉट्सऐप, ऑपरेटिंग सिस्टम, नोकिया S4 , ब्लैकबेरी OS, विंडोज 8.0 , ऐंड्रॉयड 2.3.7 वर्जनपिछले साल कंपनी ने OS बंद करने की तारीख बढ़ा कर 30 जून 2016 कर दी थी। अब कंपनी ने एक बार फिर इन सिस्टम को बंद करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।

वॉट्सऐप इस बार नोकिया सिंबियन एस360 OS को बंद करने जा रहा है। इससे जो भी फोन इस OS पर चल रहे होंगे उनमें वॉट्सऐप पोस्ट काम करना बंद कर देगा। वॉट्सऐप ने दूसरे OS को भी बंद करने की डेडलाइन जारी कर दी है।

ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 दिसंबर 31, विंडोज 8.0 और इससे पुराने OS दिसंबर 31, नोकिया S4 दिसंबर 31, 2018 के बाद ऐंड्रॉयड के 2.3.7 वर्जन फरवरी 1, 2020 तक बंद किए जा सकते हैं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal