Gadgets

फिनटेक कंपनी रुबिक का एप क्षेत्रीय भाषाओं में लांच

रुबिक प्लेटफार्म के माध्यम से ऋण व्यापार में बढ़ोतरी, फिनटेक कंपनी रुबिक का एप क्षेत्रीय भाषाओं में लांचfintech company rubik

रुबिक प्लेटफार्म के माध्यम से ऋण व्यापार में होगी बढ़ोतरी

मुंबई| फिनटेक कंपनी रुबिक ने मंगलवार को अपने मोबाइल एप को हिंदी, मराठी और बांग्ला में लांच किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर उसके साथ व्यापारिक सहयोगी के रूप में जुड़ सकें और हरेक ऋण संदर्भ पर कमाई कर सके।

रुबिक प्लेटफार्म के माध्यम से ऋण व्यापार में बढ़ोतरी, फिनटेक कंपनी रुबिक का एप क्षेत्रीय भाषाओं में लांच
fintech company rubik

रुबिक के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानवजीत सिंह ने एक बयान में कहा, “भारत में तीन सबसे लोकप्रिय भाषाओं में हमारे व्यापारिक सहयोगी एप को लांच करने का कारण रुबिक प्लेटफार्म के माध्यम से ऋण व्यापार में बढ़ोतरी करना है।”

यह भी पढ़ें- मैसेजिंग ऐप हाइक ने व्हॉट्सएप को पछाड़ा, जारी किया वॉलेट फ़ीचर

यह एक बी2बी एप है जो ग्राहकों को उपभोक्ता केंद्रित ऋण सेवाएं मुहैया कराता है। इसके तहत मैच-मेकिंग, इंस्टेंट डिसिजन मेकिंग, रियल टाइम एप्लिकेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।

बयान में कहा गया कि तीन भाषाओं का इंटरफेस इस एप के अंग्रेजी इंटरफेस के जैसा ही है। इसमें यूजर फ्रेंडली फीचर हैं जो देशी भाषाओं में उपलब्ध हैं।

=>
=>
loading...