NationalTop News

इस्राइल यात्रा के दौरान में 10 साल के मोशे से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी, मोदी की इस्राइल यात्रा, मोशे, मुंबई हमला

पीएम मोदी का यह दौरा होगा खास

लखनऊ। पीएम मोदी अगले हफ्ते यानी 4 जुलाई को इस्राइल के दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वो मुंबई हमले में मारे दंपति के बेटे मोशे से मुलाकात करेंगे। मुंबई के चापड़ हाउस में पाकिस्तानी मूल के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने मोशे के माता-पिता रिविका और गवराइल सहित 8 लोगों की हत्या कर दी थी।पीएम मोदी, मोदी की इस्राइल यात्रा, मोशे, मुंबई हमला10 साल के मोशे के माता-पिता साल 2008 में मुंबई के 26/11 हमले में मारे गए थे। जब हमला हुआ था तो उसकी नानी सांद्रा ने काफी मशक्कत से उसे बचाया था। दोनों बाद में इस्राइल चले गए थे, जहां मोशे अपने नाना-नानी के साथ रहा रहा है।इस्राइल के भारत में राजदूत डेनियल कारमॉन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोशे से मिल सकते हैं। यह एक बहुत भावुक मुलाकात होगी और दुनिया को बड़ा संदेश देगी। उन्होंने कहा, भारतीय प्रधानमंत्री का यह दौरा आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। कई देश आज आतंकवाद की बीमारी से जूझ रहे हैं। भारत और इस्राइल भी उनमें से एक हैं। तीन साल पहले हम दोनों देशों ने सुरक्षा और आतंकवाद को लेकर समझौता किया था, जो अब और आगे बढ़ेगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 से 6 जुलाई तक इस्राइल दौरे पर रहेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इस्राइल की यात्रा है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal