Nationalमुख्य समाचार

एडवांस सेक्योरिटी फ़ीचर के साथ 200 रुपए के नोट की छपाई शुरू

200 रुपए का नोट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,

लेनदेन को सरल बनाने के लिए लाए जा रहें 200 रुपए के नोट

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक जल्द ही 200 रुपए के नोट बाजार में लाने वाला है। इसकी भी तैयारी शुरू हो चुकी है। रोजमर्रा के लेनदेन को आसान करने के लिए रिजर्व बैंक ने कुछ यूनिट्स में नए नोट की छपाई शुरू करा दी है।200 रुपए का नोट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,सूत्रों के मुताबिक नोट छापने का आदेश दिया जा चुका है। बताया गया है कि इस नोट में एडवांस सेक्योरिटी फीचर होंगे जिससे की जालसाजी से बचा जा सके। नकली नोट तैयार न किया जा सके इसके लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद प्रेस यूनिट में इसकी जांच चल रही है। पहले नोट को जुलाई में जारी करने की बात सामने आई थी।

हालांकि रिजर्व बैंक ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने एक बैठक के दौरान मार्च में 200 रुपए के नोट जारी करने की बात कहीं थी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal