Jobs & Careerमुख्य समाचार

भारत स्थापित करेगा विश्वस्तरीय 20 नए अनुसंधान संगठन

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर , विश्वस्तरीय अनुसंधान संगठन, भारत

भारत में युवाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में बढ़ावा देने का प्रयास

बेंगलुरू। भारत के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की है। देशभर में 20 नए विश्वस्तरीय अनुसंधान संगठन स्थापित किए जाएंगे।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर , विश्वस्तरीय अनुसंधान संगठन, भारतजावड़ेकर ने यहां भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार ने देशभर में 20 नए विश्वस्तरीय अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का फैसला किया है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध करने के लिए बढ़ावा देना है।”

जावड़ेकर ने कहा कि शोध एवं नवाचार के जरिए टिकाऊ समृद्धि हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही आईआईएस जैसे संस्थानों को धनराशि की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा, “जीएसटी सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा, शोध एवं नवाचारों के लिए अधिक अनुदान मुहैया कराने में सक्षम बनाएगा।”

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal