HealthTop News

गर्भवती महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की भेंट, मिलेगी ‘आकर्षक थाली’

छत्तीसगढ़ , गर्भवती महिलाऐँ, 'आकर्षक थाली' , महिला एवं बाल विकास मंत्री

छत्तीसगढ़ सरकार 6 दिन बांटेगी पौष्टिक आहारनि:शुल्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें कुपोषण से बचाने के लिए ‘आकर्षक थाली’ की शुरुआत की है। आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित ‘महतारी जतन योजना’ के तहत इसे शुरू किया गया है।छत्तीसगढ़ , गर्भवती महिलाऐँ, 'आकर्षक थाली' , महिला एवं बाल विकास मंत्रीमहिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने रायपुर जिले के ग्राम सोनपैरी (विकासखंड आरंग) में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में अब तक महिलाओं को हर हफ्ते 6 दिन पौष्टिक आहार दिया जाएगा।

इसमें दाल, चावल और एक सब्जी नि:शुल्क दी जाएगी। योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब इसमें रोटी, अचार, पापड़ और एक सब्जी के स्थान पर दो सब्जी, फल और गुड़ भी शामिल किया गया है।

मंत्री ने कहा, “माताएं सुपोषित होंगी तो बच्चे भी सुपोषित होंगे। बच्चे स्वस्थ हो, उन्हें उचित पोषण मिले तो स्वस्थ समाज का विकास होगा तथा पूर्ण कुपोषण मुक्त राज्य का निर्माण होगा।

गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखना परिवार का भी दायित्व है।”
साहू ने इस पांच शिशुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया। उन्होंने पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी निभाई और खाना खिलाया।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal