International

अर्जेंटीना: नदी में जा गिरी बस, 43 पुलिसकर्मियों की मौत

Argentina_s_northe_3526435bब्यूनस आयर्स, 15 दिसम्बर । अर्जेंटीना में सोमवार को पुलिस कर्मियों की एक बस पुल के ऊपर से सूखे नदी ताल में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 43 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बस अर्जेंटीना के सैन्य पुलिस बल की थी और सेंटियागो डेल एस्टेरो नगर और सान साल्वाडोर डे जूजुए के बीच सफर कर रही थी।

साल्टा प्रांत की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, बस में 51 लोग सवार थे और उनमें से आठ लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

रोसारियो डे ला फ्रोंटेरा के मेयर गुस्तावो सोलिस ने संवाददाताओं को बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां सड़क बहुत खस्ताहाल है।

मेयर के हवाले से कहा गया, “सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। हमारा प्रयास रहता है कि हम रात में इस इलाके से यात्रा न करें।”

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने पीड़ित परिवारों तक अपनी शोक संवेदनाएं पहुंचाई हैं और कहा है कि दुख की इस घड़ी में सभी देशवासी उनके साथ हैं।

=>
=>
loading...