National

‘पुर्तगाल को शोषण के लिए गोवा से माफी मांगनी चाहिए’

Goa-PWD-minister-Sudin-Dhavalikarपणजी | गोवा के लोक निर्माण विभाग मंत्री सुधीन धवलीकर ने शुक्रवार को कहा कि पुर्तगाल को अपने उपनिवेश के रूप में गोवा के शोषण के लिए इससे माफी मांगनी चाहिए।

धवलीकर ने यह बात गोवा मूल के एंटोनियो कोस्टा के पुर्तगाल का प्रधानमंत्री बनने पर राज्य विधानसभा में पेश बधाई प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कही। धवलीकर ने कहा, “गोवा के लोग अतीत को नहीं भूल सकते। 1961 के पहले गोवा में क्या हुआ, इसका इतिहास सभी को पता है। इससे पहले कि गोवा के लोग पुर्तगाल के लोगों की तारीफें करें, मुझे लगता है कि उन्हें हमसे माफी मांगनी चाहिए।”

बीते नवंबर में पुर्तगाल के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले कोस्टा गोवा के कवि और वामपंथी कार्यकर्ता ओर्लाडो कोस्टा के बेटे हैं। धवलीकर ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि पुर्तगालियों ने गोवा को जीता था। उन्होंने कहा, “तत्कालीन आदिल शाह शासन ने गोवा के हिस्सों को पुर्तगाल को भेंट में दिया था।” गोवा 451 साल तक पुर्तगाल का उपनिवेश रहा था। भारतीय सेना ने 1961 में इसे आजाद कराया था।

=>
=>
loading...