National

फिलिस्तीन पर भारत का रुख अटल रहना चाहिए : कांग्रेस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार से शुरू हो रहा इजरायल दौरे का आकलन इस बात से किया जाएगा कि इससे भारत को क्या ठोस लाभ मिलता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर हमारा रुख हर हाल में अटल रहना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “हम इस तरह के सभी दौरों का आकलन ठोस परिणामों से करते हैं, न तो फोटो खिचाने के अवसरों से और न आश्वासनों व बयानों से। हम इसी कसौटी को लगातार कसते रहेंगे, चाहे दौरा रूस का हो, अमेरिका का या इजरायल का।”

सिंघवी ने कहा, “दूसरी बात यह कि यदि ठोस परिणाम भारत के लाभ में परिवर्तित होते हैं तो हमें खुशी होगी, चाहे वह रक्षा क्षेत्र में हो या कृषि में। ये दो क्षेत्र हैं, जिन पर भारत-इजरायल का एक खास ध्यान है।”

सिंघवी ने कहा, “फिलहाल कुछ भी नहीं हुआ है। इसलिए हम अभी इंतजार करें। हम दौरा पूरा होने और परिणामों का आकलन करने से पहले प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) या सरकार की आलोचना नहीं करना चाहते।”

उन्होंने आगे कहा, “अंतिम बात यह कि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है, लेकिन इसका अक्षरश: पालन रहना चाहिए कि फिलिस्तीन मुद्दे पर हमारा समर्थन बिल्कुल अटल रहे।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar