Sports

‘अब 2014 विश्व कप को भूलने का वक्त’

2014 विश्व कप , नेमार, फुटबाल, फीफा विश्व कप

2014 विश्व कप में जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी हार मिली थी

रियो डी जनेरियो। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान नेमार ने कहा है कि देशवासी 2014 विश्व कप की खराब यादों को भूलकर आगे की सोंचे। अब उनकी टीम फीफा विश्व कप में एक नया अध्याय लिखने को तैयार है।2014 विश्व कप , नेमार, फुटबाल, फीफा विश्व कपब्राजील ने 2014 में 64 साल में पहली बार इसका आयोजन किया था और इस कारण उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। इस दबाव पर जीत नहीं हासिल कर सकी थी और सेमीफाइनल में उसे जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी हार मिली थी। बाद में जर्मनी ने अर्जेटीना को हराकर खिताब जीता था।

नेमार ने कहा, “बेलो होरीजेंटो में जो कुछ हुआ था, वह काफी दुखद था लेकिन अब उसे भूलने का वक्त आ गया है। जो हुआ वह इतिहास है और जो होगा वह भी इतिहास है क्योंकि हम एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं।

हमारे देशवासियों को हमेशा अच्छी यादों के साथ जीना चाहिए।” ब्राजील की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसका आयोजन अगले साल 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में होना है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal