RegionalUttarakhandमुख्य समाचार

उत्तराखंड के 2 तस्कर हिरासत में, गुलदार की 3 खालें बरामद

उत्तराखंड, तर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा , गुलदार की खालें, वन विभाग

उत्तराखंड के वन विभाग और एसटीएफ ने दी सूचना

उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में अंतर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में रविवार को 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों से गुलदार की तीन खालें बरामद हुईं।उत्तराखंड, तर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा , गुलदार की खालें, वन विभागखटीमा स्थित वन विभाग के एसडीओ बाबूलाल ने बताया कि वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त गश्ती दल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दोनों वन्यजीव तस्करों को जेल भेज दिया गया है। दोनों तस्कर दलजीत सिंह व शेखर वर्मा उर्फ सन्नी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे।

ये खालें पठानकोट भेजी जानी थीं। पुलिस ने बताया कि पठानकोट से खाल लेने आए युवक से फोन पर ही तीन खालों की कीमत सात लाख रुपये में तय की गई थी। दोनों तस्कर गुलदार की ये खालें नेपाल से लाए थे। नर गुलदार की खालों की लंबाई क्रमश 2.5 मीटर, 2.07 मीटर व 1.83 मीटर है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal