Businessमुख्य समाचार

‘रिलायंस जियो का डेटाबेस है पूरी तरह सुरक्षित’

मैजिकएपीके डॉट कॉम, रिलायंस जियो , रिलायंस जियो का डेटाबेस ,

मैजिकएपीके डॉट कॉम ने रिलायंस जियो के डेटा को हैक करने का किया था दावा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने डेटा के हैक होने की खबरों का खंडन किया। कंपनी के मुताबिक जिस वेबसाइट पर जियो के डेटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है।मैजिकएपीके डॉट कॉम, रिलायंस जियो , रिलायंस जियो का डेटाबेस ,मैजिकएपीके डॉट कॉम ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो के डेटा को हैक कर लिया है। जियो के उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं। जियो के प्रवक्ता ने कहा, “वेबसाइट के दावे असत्यापित और निराधार हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया डेटा अप्रमाणिक प्रतीत हो रहे हैं।”

कंपनी के बयान के मुताबिक, “हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं।”

प्रवक्ता ने बताया कि वो अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है। ग्राहक डेटा जरूरत पड़ने पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा।

हैकर्स की वेबसाइट बंद कर दी गई है। वेबसाइट का डोमेन भारत में पंजीकृत है, लेकिन डोमेन पंजीकरण सेवाओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal