Gadgetsमुख्य समाचार

जारी हुआ स्मार्टफोन के लिए पहला ‘फोन स्किन प्रिंटर’

स्मार्टफोन , रंगों से सजाएं स्मार्टफोन , फोन पर कलर प्रिंट

अपने पसंदीदा रंगों से सजाएं अपना स्मार्टफोन

लखनऊ। अगर आप अपने स्मार्टफोन के कवर से बोर हो चुके हैं और एक ही जैसा डिजाइन है तो अब आप उसे दिलचस्प बना सकते हैं। महंगे कवर खरीदने की जगह बिना जेब ढीली किए जब चाहे मनचाहे रंगों से इस तरह रंगे अपना स्मार्टफोन।स्मार्टफोन , रंगों से सजाएं स्मार्टफोन , फोन पर कलर प्रिंटबाजार में हर बार नए कवर के लिए आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसे में एक कंपनी ने दुनिया का पहला फोन स्किन प्रिंटर तैयार किया है। इसके जरिए आप अपने फोन या टैबलेट को मनचाहे रंगों में रंग सकते हैं। फोन पर कलर प्रिंट करते हुए डिवाइस पर किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

प्रिंटर की मदद से फोन की बॉडी पर 3 एमएम की लेयर चढ़ाई जा सकती है। खास बात यह है कि इस कलर प्रिंट लेयर पर किसी ठंडे या गर्म पदार्थ का कोई असर नहीं पड़ता। साथ ही आप जब चाहें तब एक नए फोन का अनुभव ले सकते हैं।

फोन पर कलर प्रिंट करते हुए यह मशीन लोगो, कैमरे, फिंगरप्रिंट स्कैनर और कीपैड जैसे खास हिस्सों को खुद-ब-खुद छोड़ देती है। इसके लिए आपको बस मशीन पर कलर सेलेक्ट कर कमांड देनी होगी, इसके बाद मशीन में रखा किसी भी आकार या डिजाइन का फोन अपने आप प्रिंट हो जाएगा।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal