Sports

सानिया-मार्टिना ने जीता सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब

Sania-Mirza-and-Martina-Hingis-sharing-a-moment-of-Joyसिडनी | भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने शनिवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया। सानिया और हिंगिस ने फाइनल मुकाबले में केरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना लादेनोविक को हराया। सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अपनी तीसरी वरीय प्रतिद्वंद्वियों को 1-6, 7-5 10-5 से हराया। यह इस जोड़ी की लगातार 30वीं जीत है।

=>
=>
loading...