InternationalTop News

उत्तर कोरिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तर कोरिया, भूकंप, पंगे-री

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की जगह के क्षेत्र में आया भूकंप

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह सुबह 4.18 बजे यहां के पूर्वोत्तर तट पर महसूस किए गए। उत्तर कोरिया, भूकंप, पंगे-रीऐसा माना जा रहा है कि कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण किया है। पंगे-री में अब तक किए गए पांचों परीक्षणों से हुई भूकंपीय गतिविधियां भूकंप के झटकों के समान ही है। यह उस स्थान के करीब हैं, जहां उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था।

शुरुआती अनुमान यह लगाया जा रहा है कि परमाणु परीक्षण की वजह से भूकंप आया है। हालांकि, यूएसजीसी ने इस संभावना को खारिज करते हुए कहा कि भूकंप के झटके 559.1 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए। हालांकि, अभी तक भूकंप से हुई जान एवं माल की हानि के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal