Nationalमुख्य समाचार

राष्ट्रपति को भेंट की गई पत्नी पर लिखी किताब की पहली प्रति

राष्ट्रपति , प्रणब मुखर्जी , प्रणबेर प्रेयोसी

‘प्रणबेर प्रेयोसी’ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर विमोचन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के जीवन पर लिखी किताब की पहली प्रति भेंट की गई। संगीता घोष द्वारा शुभ्रा मुखर्जी पर लिखी गई किताब ‘प्रणबेर प्रेयोसी’ का औपचारिक तौर पर विमोचन किया गया।राष्ट्रपति , प्रणब मुखर्जी , प्रणबेर प्रेयोसीउप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राष्ट्रपति मुखर्जी को पुस्तक की पहली प्रति भेंट की। इसपर मुखर्जी ने पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “शुभ्रा मुखर्जी दरअसल निजी व्यक्तित्व वाली महिला थीं, जिनकी संगीत, खासतौर पर टैगोर संगीत में और चित्रकारी में गहरी रुचि थी।

वह राजनीति में नहीं थीं, लेकिन बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियों से उनकी जान-पहचान थी।” उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शुभ्रा ने खुद को संगीत, चित्रकारी और लेखन तक सीमित रखा। टैगोर संगीत को गैर-बांग्ला श्रोताओं के बीच पहुंचाने की कोशिश की। आपको बता दें कि शुभ्रा मुखर्जी 2015 में 74 वर्ष की आयु में दिवंगत हुईं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal